Tuesday, May 13, 2025
featuredदेशबिहार

तेल पर राज्य बढ़ाकर वसूल सकते हैं टैक्स: सुशील कुमार मोदी

SI News Today
Taxes can be increased by raising the state on oil: Sushil Kumar Modi

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को जब जीएसटी में लाया जाएगा तो इनको कर की 28% की सबसे ऊंची दर के तहत रखा जाएगा। इसके साथ इन वस्तुओं पर राज्य भी कुछ कर लगा सकेंगे और इस तरह इनकी खुदरा कीमतें मौजूदा स्तर के आस पास बनी रहेंगी।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यही व्यवस्था है। राज्यों के राजस्व का करीब 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोलियम पदार्थों पर कर से ही मिलता है। इस प्रकार इससे इनके दाम पर ज्यादा असर नहीं होगा।

सुशील ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्यों के साथ सहमति बनाने में अभी कुछ समय लगेगा और परिषद ही इस पर अंतिम फैसला समय पर लेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को यदि 28 प्रतिशत की श्रेणी में रखा जाता है तो उसके ऊपर राज्य सरकारें भी कुछ कर लगा सकेंगी। मोदी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को अभी फिलहाल आने वाले कुछ महीनों में जीएसटी में शामिल नहीं किया जाएगा। अभी पूरी ध्यान नयी रिटर्न व्यवस्था पर है।

SI News Today

Leave a Reply