तेलुगु देशम पार्टी और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट से टीडीपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं आंध्र प्रदेश की कैबिनेट से बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। दरअसल, टीडीपी की ओर से पिछले चार सालों से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की जा रही है। दोनों पार्टियों के बीच तनाव वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया है। अरुण जेटली ने बुधवार को टीडीपी सांसदों की मांग को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता, स्पेशल पैकेज दिया जा सकता है। उनके इस बयान के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि केंद्रीय कैबिनेट से टीडीपी के दो मंत्री पी अशोक गजपति राजू और वाई. सत्यनारायण चौधरी इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में बने रहना है या नहीं इस पर टीडीपी की ओर से सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा।
LIVE UPDATES:-
– दिल्ली में संसद के सामने स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने टीडीपी सांसदों द्वारा इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी नेता जयदेव गल्ला ने कहा, ‘अन्य पार्टियां जिन्हें हमसे सहानुभूति है, उन्होंने भी अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, लेकिन वह हमारे साथ हैं।’
– आंध्र प्रदेश कैबिनेट से बीजेपी मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास जो कि स्टेट हेल्थ मिनिस्टर थे उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राज्य एंडोमेंट मिनिस्टर पायदिकोंडाला मणिक्याला राव ने भी इस्तीफा दे दिया।
– अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए नायडू ने कहा, ‘जो कुछ भी वित्त मंत्री ने कल कहा वह सही नहीं था। आप लोग उत्तर-पूर्वी राज्यों का हाथ थाम रहे हैं और आंध्र प्रदेश का नहीं। आप उन्हें औद्योगिक प्रोत्साहन दे रहे हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश को नहीं। ऐसा भेदभाव क्यों?’
– गुरुवार से आंध्र प्रदेश विधानसभा के बजट सेशन की शुरुआत हुई। इस सेशन के पहले दिन ही नायडू ने कहा, ‘केंद्रीय कैबिनेट में हमारे मंत्रियों ने और हमारी कैबिनेट से बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इन मंत्रियों ने राज्य में अच्छा काम किया। उन्होंने अपने विभागों में अच्छे बदलाव लाए। मैं उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहता हूं।’