Tears can not stop the memory when remembered many old memories
#OldMemories #ViralVideos #Celebrities #SmritiIrani #EktaKapoor
भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में स्मृति ईरानी 35 साल बाद गुरुग्राम में अपने पुराने मकान पर पहुंचकर यादों के झरोखों में खो जाती हैं. लेकिन जब वो देखती हैं जिस मकान पर उनका परिवार किराए पर रहता था, वहां अब कुछ और ही माहौल बन चुका है तो वो फूट फूट कर रोने लगती हैं.
बता दें, एकता कपूर ने अपने सोशल हैंडल पर स्मृति ईरानी के कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. इस वीडियो को देख लोग खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल एकता कपूर वायरल वीडियोज के साथ शो के प्रमोशन्स की शुरुआत की है. एकता का एक नया वेब सीरीज ‘होम’ alt बालाजी पर जल्द ही आने वाला है, जो की घर के अंदर होने वाले मिडिल क्लास परिवार के संघर्ष की कहानी पर आधारित होगा.