That will leave the way of justice! It will be like this: Azam
उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनावों में गठबंधन को मिली जीत और बीजेपी को मिली हार पर सपा नेता आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो भी इंसाफ का रास्ता छोड़ेगा, उसकी ऐसी ही जिल्लत होगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर 1992 में गठबंधन खत्म नहीं हुआ होता तो आज हिंदुस्तान दुनिया के 4 बड़े देशों में शुमार होता. उपचुनाव में बीजेपी की हार पर आजम खान ने निशाना साधा. आजम खान ने कहा कि अदानी, अंबानी, टाटा, बिरला और रिलायंस देश को लूटने वाले लोग देश की तकदीर नहीं हैं. देश की तकदीर तो हैं किसान, मजदूर, रिक्शा चलाने वाला और पत्थर तोड़ने वाला.
आजम खान ने आगे कहा कि बीजेपी के अहंकार और बीजेपी के जुल्म ने लोगों से जीने का अधिकार छीन लिया. इस कारण देश के लोग दहशत में हैं, देश की चौथाई आबादी हर वक्त डर में जी रही है. उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर आजम खान ने कहा कि मालिक सबका एक है और उसके कान हमेशा खुले हुए हैं. यह कुदरत का बदला है. सत्ता चलाने के लिए सरकार चलाने के लिए मुंसिफ होना बहुत जरूरी है. जो इंसाफ का रास्ता छोड़ेगा उसकी ऐसी ही जिल्लत होगी. अगर 1992 में यह गठबंधन खत्म नहीं हुआ होता तो इस समय देश की तस्वीर ही कुछ और होती. दुनिया के तीन-चार बड़े देशों मे अमेरिका, रूस और चीन में भारत भी शुमार होता. अगर गठबंधन में किसी तरह की कमी ना आए तो लोकतंत्र में जो ज्यादा है उन्हीं का राज होगा और ज्यादा लोग वह हैं जो सताए गए हैं.
यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा कि कुछ लोगों ने बहुत लोगों के ऊपर राज किया. पुल गिर रहे हैं और दबी हुई लाशें अब तक नहीं निकाली. साथ ही देश में घोटाले हो रहे हैं. बच्चे मर रहे हैं, ट्रेनें लड़ रही हैं, 24-24 घंटे ट्रेन लेट हो रही हैं. ट्रेनें कैंसल हो रही हैं और देश का बादशाह भूखे देशवासियों का मजाक उड़ा रहा है, पतंग उड़ा उड़ा के.बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन ने बाजी मारी है. उन्हें कांग्रेस, बसपा और सपा ने समर्थन दिया था. वहीं इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह बड़े अंतर से हार गईं. ऐसा ही नूरपुर में हुआ. नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा के नईम उल हसन ने बीजेपी की अवनी सिंह को करीब छह हजार वोटों से हरा दिया है.