The arrival of another new and beautiful face in Bollywood cinema, Sanjay Leela Bhansali will launch
#Bollywood #SanjayLeelaBhansali #MissIndiaInternational #cinema #beautiful #face #Starkid #NewLaunching #film #Anmol #socialmedia #Romance #action #glamerous
सिनेमा एक अतरंगी व सतरंगी दुनिया के जैसे हैं। इस सिनेमा जगत में कोई न कोई नया चेहरा शामिल ही होता रहता है। जिनमें कई लोग स्टार व सुपर स्टारस्टार बन जाते हैं तो कई आंधेरे की भांति गुमनाम हो जाते हैं। जी हां आपको तो याद ही होगा कि ऋषि कपूर व अनिल कपूर के बच्चों संग कई अन्य चेहरों को बॉलीवुड में ले वाले संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म में पूनम ढिल्ले के बेटे अनमोल को लांच कर रहें हैं। जिनकी पहली फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है। खबरों की माने तो अनमोल के अपोज़िट लीड रोल में झटलेका मल्होत्रा को सम्मिलित किया गया है। आपको बता दे कि झटलेका मल्होत्रा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब साल 2014 में जीता था। दरअसल इस फिल्म का नाम ट्यूसडेज़ एंड फ्राईडेज़ है।
वहीं कुछ दिनों पहले ही आई ये फिल्म चार किरदारों पर आधारित होकर फ्लोर पर जा चुकी है। फिल्म में वरुण नाम का रोल अनमोल कर रहें हैं और सिया नाम को किरदार झटलेखा निभा रहीं हैं। फिलहाल फिल्म में श्रवण का रोल इब्राहिम चौधरी और तान्या रीम शेख़ का किरदार निभाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म रोमांश व एक्शन से भरी होगी और लंदन के बाद इसकी शूटिंग मुंबई में सितंबर माह में होगी। परिवार में सबसे छोटी व मुंबई की रहने वाली झटलेखा 24 साल की हैं जो पंजाबी परिवार से हैं।
आपको बता दे कि सोशल मीडया में ज्यादातर एक्टिव रहे वाली झटलेखा की तस्वीरें बेहद ग्लैमरस है जो सोशल मीडिया मे बड़ी ही तेजी से छा रही है। दरअसल झटलेखा इस फिल्म में अनमोल की हिरोइन का किरदार निभाएंगी। हालांकि इस फिल्म में शाहिद कपूर को दिया गया nsथा लेकिन जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें महाराणा रावल रतन सिंह का रोल फिल्म पद्मावत में दिया तो उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया तो पूनम ढिल्ले व मिर्माता अशोक ठेकेरिया के बेटे अनमोल को यह रोल मिला। खैर आपको तो याद ही होगा कि नए चेहरे आने का ऐलान तो पहले ही हो गया था। जी हां श्रेया धनवंतरी भी इमरान हासमी की फिल्म चीट इंडिया में काम करेंगी। बता दे कि श्रेया हैदराबाद की हैं और इन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली श्रेया इसके पहले भी तेलुगू फिल्म स्नेहगीतम में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नही वो यशराज की वेब सिरीज़ लेडीज़ रूम में भी नज़र आ चुकी हैं।