हाल ही में इंडियन आर्मी ने वॉट्सऐप से जासूसी की बात एक वीडियो जारी कर समझायी थी कि कैसे चीन वॉट्सऐप ग्रुप्स में जुड़कर लोगों की जासूसी कर रहा है। चीन जासूसी करने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों जैसे रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) आदि ने ऐसी ऐप्स की लिस्ट तैयार की है। सरकार का कहना है कि चीन इन 41 ऐप्स के माध्यम से जासूसी कर रहा है।
वीबो चीन की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप है। वीचैट, वॉट्सऐप की तरह एक मैसेजिंग ऐप है। यह भी चीन की ही है। UC ब्राउजर एक चीनी ब्राउजर है। यह गूगल क्रोम की तरह है। इसमें वेबसाइट्स को चलाया जाता है। ब्यूटी प्लस एक मोबाइल ऐप है। इस ऐप के माध्यम से फोटो खींचने पर फोटो ज्यादा साफ आती है। इस ऐप को भी जासूसी करने वाली ऐप्स की लिस्ट में डाला गया है। न्यूज डॉग एक न्यूज ऐप है। इसमें कई भारतीय हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट्स की न्यूज एक ही जगह आ जाती हैं। 360 सिक्योरिटी एक मोबाइल सिक्योरिटी ऐप है। यह बैकग्राउंड में चल रहे फालतू ऐप्स को बंद कर रैम को क्लीन कर देती है QQ इंटरनेशनल भी फेसबुक की तरह ही एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। यह भी चीन की ही है। पैरलल स्पेस एक ऐसा ऐप है जिसमें एक ही तरह के दो ऐप्स को चलाया जा सकता है। जैसे कि एक ही फोन में 2 वॉट्सऐप चलाए जा सकते हैं। सेल्फी सिटी एक सेल्फी ऐप है जिससे अच्छी फोटो लेने का दावा किया गया है। इसे भी जासूसी करने वाली ऐप्स की लिस्ट में डाला गया है। वीवा वीडियो ऐप से यूजर अपने वीडियो और फोटो एडिट कर सकता है।