इनरवा एसएसबी कैंप के सामने सड़क पर बना ब्रेकर आये दिन घटना को दावत दे रहा है.पिछले 10 मार्च को इसी एसएसबी सड़क ब्रेकर के कारण अपने ससुराल झझरी गांव से आ रहे लक्ष्मीपुर नेपाल गांव निवासी सुनील कुमार ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. वही सोमवार की सुबह उसी ब्रेकर पर उत्तमबानी खातून निचुटा नेपाल निवासी की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी,जिनकी सर में काफी चोट लग गई .
महिला पूरी तरह से अपना होश खो चुकी है जिसका प्राथमिक इलाज इनरवा में किया गया तथा बेहतर इलाज हेतु बेतिया भेज दिया गया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि महिला अपने बेटी की घर इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी निवासी मकसूद मिया के यहाँ भेट मुलाकात करने बाइक से गयी थी जिस बाइक को उसका लड़का चला रहा था. आने के क्रम में उनका लड़का ब्रेकर उच्चा होने के कारण अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
वही 47 बटालियन एसएसबी इंस्पेक्टर रमेश चंद्रा ने ब्रेकर से सम्बंधित घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि ब्रेकर सड़क विभाग द्वारा बनाया गया है,मेरे द्वारा नहीं. मैं इस ब्रेकर के ऊपर उजला पेंट से पेंटिंग करवा दे रहा हूं जिससे आये दिन हो रहे घटना से बचा जा सके