Saturday, April 12, 2025
featuredदेश

फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन भी मचाया धमाल, हुई बंपर कमाई

SI News Today

The film Stree also got the second day, earning bumper.

       

स्त्री की हॉरर कॉमेडी फिल्म आखिरकार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ही लाई। रिलीज के दो दिनों में ही “स्त्री” ने धमाका मचाने के साथ बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। दरअसल दो दिनों में 17.69 करोड़ रुपये कमा लिए हैं फिल्म सत्री ने।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओपनिंग डे पर 6.82 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म को वर्ड-ऑफ-माउथ पब्ल‍िसिटी से भरपूर फायदा मिलने के साथ-साथ दूसरे दिन के ओ‍पनिंग कलेक्शन से दोगुनी कमाई की है। कम बजट में बनी इस फिल्म के कॉमेडी हॉरर कंटेंट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। जबकि इसके साथ रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म यमला पगला दीवाना एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। जबकि इस फिल्म में सलमान खान, रेखा और सोनाक्षी जैसे सेलेब्स की स्पेशल अपीयरेंस शामिल की गई है। फिर भी दो दिनों में यह फिल्म सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये तक ही कमा पाई है।

वहीं श्रद्धा कपूर अभी तक बॉलीवुड में कई हिट फिल्में कर चुकी हैं। और अब तो उनकी फिल्म स्त्री भी अपने पहले वीकेंड में कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवा सकती है। असल घटनाओं पर आधारित है ये फिल्म स्त्री जो साल 1990 के आस-पास बेंगलुरु में घटित हुई थी।

SI News Today

Leave a Reply