The girl who is taking a broom instead of Learning, Teacher has abused the media in Bulandshahar.
#BULANDSHAHAR #UttarPradesh #PRIMARYSCHOOL #TEACHER #SOCIALMEDIA #VIRALVIDEOS #NEWSCHANNEL #MEDIA #REPORT #CHILDREAN
बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवा रही स्कूल की शिक्षिका मीडिया पर बरस पड़ी, जब बच्चों से झाड़ू लगवा रही शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो एसडीएम ने एबीएसए को कार्यवाई करने का आदेश दिया।
दरअसल यह पूरा मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव ढाकर का है। जहां प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे झाड़ू लगवा रही थी। गौरतलब है कि जिन्हें सरकार बच्चों को शिक्षा देने के लिए नियुक्त किये हैं वो ही शिक्षिका आज बच्चों को स्कूल की साफ-सफाई व झाड़ू लगना सिखा रही हैं। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और उसी दौरान एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। जिसके पश्चात शिक्षिका आग बबूला हो उठी और साथ ही पत्रकार के साथ बदसलूकी करना भी शुरु कर दी।
वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी खुर्जा के एसडीएम सदानंद गुप्ता को हुई तो उन्होंने फौरन ही एबीएसए को तुरंत कार्यवाई करने का आदेश दे दिया। जिसके पश्चात खुर्जा के एबीएसए एचके सिंह ने सबसे पहले रिपोर्ट तैयार की की और उसके बाद आगे की कार्यवाई करने के लिए बीएसए के पास भेज दी है।