The new naming of Mughalsaraye junction
#Mughalsarairailwaystation #PanditDeenDayalUpadhyaya
रविवार यानी कल के दिन से मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया जायेगा. जिसके बाद से लोग इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से ही जानेंगे.
दरअसल, भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु रेल यात्रा के दौरान मुगलसराय में ही हुई थी. 11 फरवरी सन 1968 को उनका शव यहां के रेलवे यार्ड में खंभा नंबर 722/1276 के पास मिला था. वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा से बीजेपी के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.
बता दें कि रविवार को नए नाम का लोकार्पण बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल मिलकर करेंगे। वही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी इस मौके पर कल मौजूद रहेंगे.