The people have the right to know the truth, what happened to Netaji after the plane crash: Mamta Banerjee
#MamtaBanerjee #PeopleRightToKnow #NetajiSubhashChandraBose
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि लोगों को सच जानने का अधिकार है। उन्हें अधिकार है कि वो ये जाने कि वर्ष 1945 में ताइहोकू विमान दुर्घटना के बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आखिर हुआ क्या था।
दरअसल आज के ही दिन वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने नेताजी से संबंधित फाइलों को गोपनीय सूची से हटा दिया था। और उसी को याद करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आम जनता को यह जानने का पूरा हक है कि विमान दुर्घटना के पश्चात उनके प्यारे नेता के साथ क्या हुआ था।
On this day in 2015 our government declassified the #NetajiFiles. What happened to Netaji Subhas Chandra Bose after the air crash at Taihoku? People deserve to know the truth.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 18, 2018
बता दे कि ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए इस बात को कहा था। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 18 सितंबर, 2015 को नेताजी से संबंधित 64 फाइलों को गोपनीय सूची से अलग कर दिया था। इतना ही नही मोदी सरकार ने भी जनवरी 2015 में नेताजी से संबंधित कई फाइलों को गोपनीय सूची से अलग किया था।
फिलहाल इन फाइलों में ऐसी कोई सूचना या नये साक्ष्य नहीं मिले हैं जिनसे यह पता चले सके कि 18 अगस्त, 1945 को ताइहोकू में विमान दुर्घटना के पश्चात नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ क्या हुआ था।