The price of petrol and diesel for 12th consecutive day! Learn to rate ...
देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का दौर जारी है. शुक्रवार (25 मई) को एक बार फिर पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.83 रुपए हो गई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत का आकंड़ा 85 रुपये पार कर चुका है, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.65 रुपये है. वहीं, बात डीजल की जाए तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 68.75 है. वहीं मुंबई में 73 रुपये प्रति लीटर है.
आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल का भाव
दिल्ली- 77.83 रुपए, गुरुग्राम- 78.89 रुपए, फरीदाबाद- 78.24 रुपए, गाजियाबाद- 78.00 रुपए, चेन्नई- 80.42 रुपए, कोलकाता- 80.12 रुपए, मुंबई-85.29 रुपए, लखनऊ- 78.06 रुपए, बंगलुरु- 78.73 रुपए, भोपाल- 83.08 रुपए, पटना- 82.94 रुपए.
जानिए क्या है आपके शहर में डीजल का भाव
दिल्ली- 68.75 रुपए, गुरुग्राम- 69.43 रुपए, नोएडा- 68.73 रुपए, फरीदाबाद- 69.66 रुपए, गाजियाबाद- 68.59 रुपए, चेन्नई- 72.35 रुपए. मुंबई 73
लगातार 12वें दिन बढे़ पेट्रोल के दाम
आज 12वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 12 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 74.95 रुपये था, जो आज 80 का आंकड़ा छूने जा रहा है. वहीं, डीजल का भाव 66.36 रुपये था, जो आज 70 का आंकड़ा छूने वाला है.
उत्पाद शुल्क में कटौती से कम होंगे दाम
कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती कर सकती है. वर्तमान में पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क है. माना जा रहा है कि अगर सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती करती है तो आम बाजार में इसकी कीमतों में कमी आ सकती है.