JEE Main 2018 Result and Answer keys: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) JEE मेन्स पेपर-I के स्कोर्स और रैंक 30 अप्रैल या उससे पहले जारी कर सकता है। परीक्षा के नतीजे आप CBSE JEE Main 2018 के आधिकारिक वेबपोर्टल पर देख सकेंगे। इसके लिए आपको jeemain.nic.in पर लॉगइन करना होगा। IIT-JEE Main 2018 परीक्षा के स्कोर्स पेपर I के असल अंक माने जाएंगे। यह परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले ही JEE Advanced 2018 परीक्षा में सम्मिलित होंगे। रैंक ऑल इंडिया रैंक श्रेणी में होगी। वहीं नतीजों की घोषणा से पहले उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी।
JEE Main परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी। परीक्षा 8 अप्रैल को हुई थी। वहीं ऑनलाइन मोड परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को आयोजित हुई थी। मेन्स क्वॉलिफाई करने वाले JEE Advanced 2018 में सम्मिलित होंगे। JEE Advanced 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 2 मई 2018 से शुरू होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वर्ष कटऑफ 95 से 105 के बीच हो सकता है।
उत्तर कुंजी- आधिकारिक उत्तर कुंजी, OMR शीट्स (ऑफलाइन) और ऑनलाइन एग्जामिनेशन मोड की फोटोज 24 से 27 अप्रैल 2018 के बीच वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती हैं। उत्तर कुंजी वेबसाइट https://www.jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर कोई रिसपॉन्सिस से सहमत नहीं होता है तो वह उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेगा। इसके लिए आपको 1000 रुपये प्रतिप्रश्न के हिसाब से शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा।
गौरतलब है कि मेन्स परीक्षा के लिए लगभग 10,43,739 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। गत वर्ष भी लगभग 10.2 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा 1781 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। गत वर्ष परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को हुई थी। NITs, IITs और अन्य शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग बैचलर्स प्रोग्राम्सम में दाखिले के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।