The smallest group left till now to see the Amarnath cave ...
#amarnathjiyatra #amarnath #JammuKashmir #pilgrimage #bholenath #shivji #jaibababarfani #jaibolenath #kashmir
आज आधार शिविर से 454 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हुआ जो अब तक का सबसे छोटा जत्था है। अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा 28 जून को शुरू हुई और अभी तक सुचारू रूप से चल रही हैं। अब तक 2.67 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक रूप से निर्मित हिम शिवलिंग के जल्दी पिघलने के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां भगवती नगर आधार शिविर से शुक्रवार तड़के कड़ी सुरक्षा में 13 वाहनों में सवार होकर 454 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। पुलिस ने बताया कि गुरुवारअमरनाथ यात्रा के 36वें दिन 1,974 यात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए। अभी तक 2,67,911 तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।