Friday, April 4, 2025
featuredदेश

जज शिवपाल सिंह के पैतृक घर में हुई चोरी!

SI News Today

Theft in the ancestral home of the judge Shivpal Singh!

यूपी के जालौन में एक जज के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. यह जज का पैतृक घर है. जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र को घर में चोरी होने के बारे में पता चला. चोरी के बारे में बताते हुए सुरेंद्र ने कहा ‘60,000 रुपए नकद और 1.5 से 2 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी हो गई है.’ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

शिवपाल सिंह जज थे, जिन्होंने चारा घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. जज के घर हुई चोरी की खबर पाकर सीओ, एसडीएम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply