Friday, April 4, 2025
featuredदेश

कभी अपनी खूबसूरती व अभिनय से बिखेरती थी जादू, आज गुमनाम है ये हिरोइन

SI News Today

There was a time when she bloom her beauty and acting all over, today this heroine is anonymity

   

इस बेरहम बॉलीवुड की दुनिया में उगते हुए सूरज को ही और बाद में बड़े से बड़े स्टार को भी भुला दिया जाता है। ऐसे कई सारे लोगों में एक नाम है मुमताज का भी आता है। जिनपर सभी के दिल आ जाते थे। तो आइये दोस्तों हम बताते हैं आज आपको मशहूर फिल्म अभिनेत्री मुमताज के बारे में जो एक जमाने में जादू बिखेरा करती थी।

अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय व अदाकारी से सबको कायल कर देने वाली नटखट, चुलबुली व हंसमुख मुमताज ने जब करियर की शुरुआत की  तो उस समय हीरोइन शर्मीली व  शांत रोल करने वाली महिला होती थी, पर मुमताज ने हीरोइन होने के मायने को ही बदल दिए। 31 जुलाई, 1947 को जन्म लेने वाली मुमताज की मां नाज व चाची नीलोफर पहले से ही अभिनय की दुनिया में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर थीं। शुरुआत में मुमताज को भी छोटे-मोटे रोल ही मिले।

1960 के सालों में कई फिल्मों में सह अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली मुमताज ने बॉलिवुड में दारा सिंह के साथ कुल 16 फिल्मों में काम किया जिसमें से 10 फिल्मे हिट हुईं। बता दे कि उस समय दारा सिंह के साथ फिल्मी पर्दे पर कोई भी हीरोइन जोड़ी बनाने से डरती थी। और इसी बात ने मुमताज को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया।

हिंदी सिनेमा में 60 से लेकर 70 के दशक में अपनी खूबसूरती के नये रंग बिेखेरने वाली अभिनेत्री व बॉलीवुड की पहली ऐसी हिरोइन मुमताज ने स्टंट फिल्में करने के बाद वह बॉलीवुड की पहली स्टंट हिरोइन कही जाने लगी। और वह इसकी फीस लगभग ढाई लाख रुपये लेती थीं। 1969 में मुमताज ने फिल्म दो रास्ते  में राजेश खन्ना के साथ काम किया। जिसके बाद तो फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मच गया। क्योंकि दोनों जिस फिल्म में होते वो फिल्म हिट हो जाती। पुराने दौर की नायिका मुमताज को नई पहचान हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टाकर राजेश खन्ना ने दिलाई। 12 साल की उम्र में कैमरे से दोस्ती करने वाली मुमताज को उनके स्टंटट फ्रेम से निकालकर कमसिन, नाजुक व दर्शकों के सपनों में आने वाली खूबसूरत नायिका की असली फ्रेम में फिट करने वाले राजेश खन्ना ही हैं।

दो रास्ते, सच्चा झूठा, आपकी कसम, अपना देश, प्रेम कहानी, दुश्मन, बंधन और रोटी में बॉलिवुड ने राजेश खन्ना व मुमताज की जोड़ी को पर्दे पर देखा। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में की जिसके चलते उनके अफेयर की भी खूब खबरें चलीं। उनके इश्क की खबरें फिल्मी पत्रिकाओं में बड़े चटखारे लेकर छपने लगीं। ये अफवाहें इसलिए भी उड़ी क्योंकि राजेश खन्ना व मुमताज पड़ोसी थे। दोनों पर बारिश में भी कई गीत फिल्माए गए। इन गानों में दोनों की कैमिस्ट्री देखकर तो लोगों को इनके अफेयर होने का शक होता था। हां वो बात और है कि मुमताज हमेशा राजेश खन्ना के साथ अपने अफेयर की खबरों से इंकार करती थी।

बता दे कि एक दिन जब अचानक ही मुमताज ने शादी का फैसला लिया तो इससे राजेश खन्ना को गहरा सदमा लगा क्योंकि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज शादी करें। भले ही वह उस समय स्वयं शादी कर चुके थे। दरअसल स्वयं मुमताज का भी कहना है कि राजेश के बहुत कम करीबी दोस्त थे और वो उनमें से एक थीं। इतना ही राजेश खन्ना उन्हें प्यार से मोटी कहते थे। एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि वो राजेश खन्ना की चमची की तरह थीं। गौर फरमाने वाली बात है कि जब मुमताज 18 वर्ष की थीं तभी शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं। दरअसल शम्मी चाहते थे कि अपना फिल्मी करियर छोड़कर मुमताज उनसे शादी कर लें। लेकिन मुमताज ने इससे साफ इंकार कर दिया।

हालांकि मुमताज का कहना था कि वो खुशकिस्मत हैं कि जिसे वो चाहती थी उससे उनकी शादी हुई। वो अपने जमाने के कई अदाकारों की तरफ आकर्षित हुईं। उन्हें जीतेंद्र पसंद थे, धर्मैंद्र भी आकर्षित करते थे, देवानंद भी हैंडसम लगते थे और शम्मी कपूर से तो उन्हें प्यार था ही। लेकिन मुमताज का कहना था कि ये जरुरी नहीं कि आप अपने हर कोस्टार से अफेयर चलाएं। अपने काम में व्यस्तता के चलते उन्हें प्यार व रोमांस के लिए समया ही नही था। जिसके बाद 1974 में मुमताज ने गुजराती बिजनेसमैन मयूर मधवानी से शादी कर ली। मुमताज के इस तरह अपने कामयाब करियर को छोड़कर अचानक शादी कर लेने पर सभी को आश्चर्य हुआ पर उनका कहना था कि उन्हें ऐसा व्यक्ति मिला जो उन्हें प्यार करता था इसलिए उन्होंने शादी कर ली।

बता दें कि अपने 15 साल के फिल्मी करियर में मुमताज ने 108 फिल्मों में काम किया। हां वो बात और है कि बाद में 1989 में फिल्म आंधियां में उन्होंने काम किया पर फिल्म फ्लॉप रही और मुमताज ने अभिनय की दूसरी पारी को शुरू करते ही खत्म करने का निर्णय किया। जिसके बाद ही ये खबर आई कि मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। वर्ष 1996 में मुमताज को फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड  मिला।

SI News Today

Leave a Reply