Sunday, December 15, 2024
featuredदेश

इस पूर्व क्रिकेटर की इंटरनेट पर अपलोड हुई अश्लील तस्वीरें और वीडियो…

SI News Today

कटक: पूर्व भारतीय क्रिकेटर देबाशीष मोहंती ने सोशल मीडिया पर अपलोड कई गई अश्लील सामग्रियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए देबीशीष ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कुछ अश्लील और गंदी वीडियो और तस्वीरों को अपलोड किया है. देबाशीष ने दावा किया है कि इंटरनेट पर जो तस्वीरें और वीडियो अराजक तत्वों ने अपलोड की है उसमें उनकी और उनकी पत्नी का तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां पुलिस मुख्यालय के साइबर अपराध शिकायत शाखा में अपनी शिकायत को दर्ज कराने के बाद यह बयान दिया.

मोहंती ने कहा, ‘‘इंटरनेट पर ये तस्वीरें दो वर्ष से भी ज्यादा समय से अपलोड है, 2015 में मैंने राज्य पुलिस की अपराध शाखा के संज्ञान में इन चीजों को लाया था और जिसके बाद पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. उम्मीद है कि अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, अपलोड करने वाले लोगों की सदबुद्धि वापस आएगी और वे इंटरनेट से इसे हटायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बदला है, पुलिस में औपचारिक शिकायत कराने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है.

SI News Today

Leave a Reply