Friday, December 13, 2024
featuredदेश

मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे!

SI News Today

Three coaches of Mumbai-Howrah Mail train derailed!

महाराष्ट्र में रविवार की अलसुबह मुंबई-हावड़ा मेल (12809) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. यह रेल हादसा महाराष्ट्र में नाशिक के इगतपुरी स्टेशन के पास रात में करीब दो बजे हुआ. जिसमें मुंबई-हावड़ा मेल के दो स्लीपर कोच (एस-12 और एस-13) और पेंट्री कार पटरी से उतर गईं. हालांकि हादसे में अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के बाद इस रूट पर जाने वाली 12 ट्रेन रद् कर दी गई हैं. मौके पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. पटरियों के मरम्‍मत का कार्य तेजी से जारी है. जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने एक प्रेस रिलीज कर यह बताया की सभी यात्री सुरक्षित है लेकिन ट्रेन रूट को बाधित कर दिया गया है.

हादसे ने बाधित कर दिया रेल यातायात
जानकारी के मुताबिक मुंबई-हावड़ा मेल मुंबई से चलकर नागपुर के रास्ते जा रही थी. तभी अचानक रात 2 बजे के आस-पास इगतपुरी स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन के तीन कोच (पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच) पटरी से उतर गए. हादसे की खबर सुनकर सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अच्छी बात ये है की किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. इस हादसे के कारण डाउन मेन लाइन और मिडिल लाइन पर यातायात बाधित हुआ है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अप मेन लाइन पर कोई प्रभाव नहीं है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे विभाग ने मदद के लिए और अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
दादर: 022-24114836
कल्याण: 0251-2311499
इगतपुरी: 02553-244020

ये ट्रेनें 10 जून को रहेंगी कैंसिल
22101 सीएसएमटी-मनमाड राज्य रानी एक्सप्रेस
22102 मनमाड-सीएसएमटी राज्य रानी एक्सप्रेस
12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस
12117 एलटीटी-मनमाड गोदावरी एक्सप्रेस
12118 मनमाड-एलटीटी गोदावरी एक्सप्रेस
99092 पुणे-तालेगांव ईएमयू
99093 तालेगांव-पुणे ईएमयू
99810 पुणे-लोनावाला ईएमयू
99809 लोनावाला-पुणे ईएमयू
51318 पुणे-कर्जत पैसेंजर
51317 कर्जत-पुणे पैसेंजर

ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट
15645 एलटीटी- गुवाहाटी एक्सप्रेस
11057 सीएसएमटी- अमृतसर एक्सप्रेस
12167 एलटीटी–वाराणसी एक्सप्रेस
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
12141 एलटीटी–पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
11093 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
12811 एलटीटी–हटिया एक्सप्रेस

SI News Today

Leave a Reply