Truck collided with truck in Italy, 2 killed!
इटली में रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक और ट्रेन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं.
मीडिया की खबर के अनुसार, हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई है. यह हादसा उत्तरी इटली के पास तुरिन में बुधवार को हुआ. इटली के रेल नेटवर्क के प्रबंधन का काम देखने वाली आरएफआई ने एक बयान में बताया कि एक लोकल ट्रेन 10027 तुरिन – इवरिया ने बैरियर को तोड़ते हुए एक रेलवे क्रासिंग पर खड़े एक मालवाहक ट्रक में टक्कर मार दी.
खबर के मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाए जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं.