Friday, November 22, 2024
featuredदेश

पुलवामा कोर्ट पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए J&K पुलिस के दो जवान! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

Two jawans of J & K policemen killed in terror attack on Pulwama court! Know report …

‘शबे-कद्र’ की रात जहां हर शख्‍स अल्‍लाह की इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांग शांति की दुआ रहा था, वहीं दूसरी ओर आतंकी अपनी गोलियों से जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के जवानों का खून बहाने में लगे हुए थे. जी हां, यह आतंकी वारदात जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा की है. जहां मंगलवार रात आतंकियों ने पुलवामा कोर्ट परिसर के गार्ड पोस्‍ट पर हमला कर गोलियों की बौछार कर दी. इस आतंकी हमले में गार्ड पोस्‍ट पर मौजूद J&K पुलिस के दोनों जवान शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए SMHS हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुए है.

सुरक्षाबलों के अनुसार पुलवामा कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए मंगलवार रात्रि कांस्‍टेबल रसूल, गुलाम हसन और मंजूर अहमद की तैनाती की गई थी. मंगलवार रात शबे-कद्र की रात होने की वजह से पुलवामा की सड़कों में लगातार चहल पहल बनी हुई थी. तभी बरपोरा करीमाबाद स्थित गवर्मेंट डिग्री कॉलेज की तरफ से आए आतंकियों ने पुलवामा कोर्ट परिसर के गार्ड पोस्‍ट पर अंधाधुंध गोलियों बरसाना शुरू कर दिया. आतंकियों की गोलियों का तीनों पुलिसकर्मियों ने कड़ा जवाब भी दिया. लंबे समय तक चली इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी मौके पर शहीद हो गए. शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्‍टेबल रसूल और कांस्‍टेबल गुलाम हसन के तौर पर हुई है.वहीं इस आतंकी हमले में तीसरा पुलिस कर्मी मंजूर अहमद गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया.

सर्विस राइफल लेकर फरार हुए आतंकी
कोर्ट में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों AK-47 और इंसास जैसे अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस थे. माना जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले को हथियार लूटने के इरादे से अंजाम दिया था. तीनों पुलिस कर्मियों को अपनी गोलियों का निशाना बनाने के बाद आतंकी उनके पास मौजूद सभी हथियार लूट कर फरार हो गए. स्‍थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने कांस्‍टेबल मंजूर अहमद को SMHS हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुए है. वहीं आतंकियों की तलाश में संयुक्‍त सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

शहीद जवानों को दी गई आखिरी सलामी
पुलवामा कोर्ट परिसर में शहीद हुए दोनों पुलिस कर्मियों का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह डिस्ट्रिक पुलिस लाइन लाया गया. जहां J&K पुलिस के आईजी सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान J&K पुलिस के आईजी ने कहा कि दोनों जवानों ने देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान दिया है. मुश्किल की इस घड़ी में J&K पुलिस दोनों शहीदों के परिवार के साथ है.

SI News Today

Leave a Reply