UPSC Prilims 2018 results declared
#UPSC #UpscPrelims2018 #CivilServices
UPSC (Union Public Service Commission) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 (UPSC Civil Services Preliminary examination 2018) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यह नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. इस वेबसाइट के अलावा pib.nic.in पर भी यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी (UPSC CSP) के नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
UPSC Civil Services Preliminary examination 2018 (UPSC CSP) के रिज़ल्ट आपको पीडीएफ फॉरमेट में मिलेंगे. इस पीडीएफ फाइल को आप यहां भी देख सकते हैं : UPSC Prelims Results 2018
यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – upsconline.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 – Result- Civil Services (Preliminary) Examination, 2018, परिणाम – सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब एक पीडीएफ खुलेगी। उस पर रोल नंबर चेक करें।
आयोग आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी चुनने के लिये तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2018 में शुरू की थी। इस साल आयोग ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए थे। इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम 3 जून को आयोजित हुए थे।
प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा जो कि 1 अक्टूबर को आयोजित होगी।