Friday, November 22, 2024
featuredदेश

मौसम विभाग ने कहा- अगस्त-सितंबर में सामान्य रहेगा मॉनसून…

SI News Today
Weather department said: Monsoon will be normal in August-September ...

मॉनसून के आखिरी दो महीने में सामान्य बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगस्त-सितंबर महीने में मॉनसून सामान्य रहेगा। हालांकि इसमें आठ फीसदी कम या ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है। बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बारिश अच्छी रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगस्त 2018 के दौरान बारिश के एलपीए के 96 फीसदी से कम होने की संभावना है और जून में की गई भविष्यवाणी की तुलना में इसके अधिक होने की संभावना है। मात्रात्मक रूप से, मौसम की दूसरी छमाही के दौरान देश में बारिश के एलपीए के 95 फीसदी तक रहने की संभावना है। अगर मॉनसून सीजन में 106 फीसदी से अधिक बारिश होती है तो उसे औसत से अधिक बारिश माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा मॉनसून सीजन खेती के लिए अनुकूल है।

मौसम विभाग ने बताया निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने पहले ही इस साल के मॉनसून को लेकर अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है। अप्रैल में अपने शुरुआती पूर्वानुमान में स्काईमेट ने कहा था कि देश में बारिश एलपीए की 100 फीसदी रहेगी, जो ‘सामान्य’ की श्रेणी में आता है। अपने ताजा पूर्वानुमान में स्काईमेट ने कहा कि अगस्त में यह एलपीए का 88 फीसद और सितंबर में इसमें थोड़ा सुधार देखा जा सकता है जो कि एलपीए का 93 फीसद रह सकता है।

SI News Today

Leave a Reply