Yahoo Messenger completely closed from today!
#Yahoo #Companydeclines #Yahoomessenger
इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया से जिसने लोगों को रूबरू कराया और आपके डेस्कटॉप व मोबाइल में खास जगह बना ली. मैसेजिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला वही याहू मैसेंजर अब पूरी तरह बंद हो गया है. ‘याहू मैसेंजर’ को आज यानी 17 जुलाई से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. कुछ दिनों पहले ही याहू ने मैसेंजर को बंद करने का ऐलान किया था. अब आप इस पर चैट नहीं कर पाएंगे और यह काम करना बंद कर देगा. याहू मैसेंजर पहली इंस्टेट मैसेजिंग सर्विस में से एक माना जाता है. एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास इसके न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. इससे पहले याहू ने कहा था, ”हमने नया और बेहतर कम्यूनिकेशन टूल लाने के लिए याहू मैसेंजर को बंद किया है जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के ज़्यादा अनुरूप हो.” मैसेजिंग की दुनिया में एक समय तक याहू ने अकेले राज किया और दूसरी कंपनियों को इस क्षेत्र में आने की राह दिखाई.
Squirrel पर शिफ्ट होंगे यूजर्स
बता दें कि वेरिजॉन के स्वामित्व वाली याहू ने कहा है कि याहू मैसेंजर के यूजर्स को नए मैसेजिंग एप स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर पर याहू मैसेंजर के डाउनलोड की संख्या 50,000,000 से भी ज्यादा है. इसी साल जून में कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था, ‘हम जानते हैं कि हमारे पास विश्वसनीय यूजर्स हैं जो याहू मैसेंजर को शुरुआत से ही इस्तेमाल करते हैं. याहू मैसेंजर वेब मैसेजिंग ऐप के मामले में सबसे पुराना ऐप है. हम कुछ नए बदलाव के साथ नए एप स्क्विरल को याहू मैसेंजर की जगह पेश कर रहे हैं जो हमारे यूजर्स को काफी पसंद आएगा.’
क्यों बंद हो गया याहू मैसेंजर?
टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो याहू मैसेंजर, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे वॉट्सऐप, स्नैपचैट और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया. लिहाजा, याहू ने अपनी मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दिया. टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब तक आप शीर्ष पर रहें, दुनिया में दूसरे क्षेत्रों की कंपनियों के मुकाबले बचना बड़ा मुश्किल होता है. लगातार उपभोक्ताओं की जरूरतें और तकनीक बदलती रहती है और आपको उसके साथ चलना होता है.
1998 में शुरू हुआ था मैसेंजर
याहू मैसेंजर की शुरुआत 9 मार्च 1998 को याहू पेजर के तौर पर हुई थी. 21 जून 1999 को याहू मेसेंजर के तौर पर इसकी री-ब्रांडिंग की गई. 2001 में याहू मेसेंजर के 11 मिलियन यूजर्स थे जो 2006 में बढ़कर 19.3 मिलियन हो गए और 2009 में यह आंकड़ा 122.6 मिलियन यूजर्स का हो गया. 2014 में इससे गेम्स को रिमूव कर लिया गया. 2015 में इसका अनसेंड फीचर के साथ इसका नया वर्जन भी लॉन्च किया गया था. मैसेंजर बंद किए जाने की घोषणा करते हुए याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक यूजर्स अपने निजी कंप्यूटर या डिवाइस में अपनी चैट हिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे. कंपनी इसके लिए 6 महीने का वक्त दे रही है. मैसेंजर बंद होने के बाद यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री को पाना नामुमकिन होगा.