You can make your base update online like this ...
#AadharCard #Aadhaar #AADHARCARD #UID
आजकल आधार कार्ड बिना कोई काम नहीं होता. आज की तारीख में इस दावे में कुछ भी गलत नहीं है. आधार नंबर, अब सिर्फ आपकी पहचान ही नहीं रहा. चाहे आपको बैंक अकाउंट खोलना है या कोई सरकारी काम करवाना है. सबसे पहले आधार कार्ड माँगा जाता है. इसके अलावा पैन कार्ड, पीएफ अकाउंट और बीमा पॉलिसी को भी आधार नंबर से जोड़ना एक तरह से अनिवार्य हो गया है. आज हम आपको UIDAI में ऑनलाइन गलती ठीक करने के बारे में बताएंगे. फिलहाल आप आधार में अपना पता ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हो. खबर के मुताबिक, यदि आप अपने आधार को बैंक/पैन से लगातार तीन साल तक लिंक नहीं करवाते हो तो यह इनएक्टिव मतलब बंद हो जाएगा.
आप अपने आधार पर दर्ज पते को अपडेट करना चाहते है तो आइए जानते हैं कि आप अपना आधार पर दर्ज पते को ऑनलाइन कैसे अपडेट करवा सकते है.
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल पर जाएं. (uidai.gov.in)
इसके बाद Address Update Request (Online) का ऑप्शन दिखेगा.
फिर आपका आधार नंबर पूछा जाएगा.
आधार में दर्ज आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
फिर अपना ओटीपी नंबर डालने के बाद लॉगइन करें.
अब आपसे पता अपडेट करने के बारे में पूछा जाएगा. अपना नया पता डालकर अपडेट पर क्लिक करके आप आराम से इसे अपडेट कर सकते हैं.
अगर आपके आधार में नाम की गलती है. जन्मतिथि गलत है या अन्य कोई भी बदलाव है तो इसके लिए आपको आधार सेंटर पर ही जाना होगा. इसके लिए आपको Update at Enrolment Centre के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आप अपना पता दर्ज करेंगे तो आप अपना नजदीकी आधार सेंटर देख सकेंगे.