Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेशराज्य

दबंगों से परेशान युवती का योगी को ट्वीट, दौड़ी पुलिस

SI News Today

दबंग से मिल रही धमकी से परेशान अंबेडकरपुरम की एक युवती की मुख्यमंत्री के ट्वीटर पर शिकायत करने के कुछ मिनट में ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी पश्चिम थोड़ी ही देर में सीओ के साथ कल्याणपुर थाने पहुंच गए। युवती को थाने बुलाकर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। नई सरकार में ट्वीटर पर कार्रवाई का पहला मामला है।

अंबेडकरपुरम में 13 मार्च को सुजीत गौतम नामक युवक नशे की हालत में मोहल्ले के एक कारोबारी के घर के सामने गाली गलौज कर रहा था। कारोबारी ने इसका विरोध किया तो मारपीट की। गौतम ने कारोबारी की तीन बेटियों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया था। युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सक्रिय हो गया पूरा महकमा
रिपोर्ट दर्ज होने से परेशान सुजीत केस वापस करने के लिए कारोबारी को धमकाने लगा। उसने धमकी दी कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो बेटी की शादी नहीं होने देगा। कारोबारी की बेटी ने दो दिन पहले एसएसपी से मुलाकात कर धमकी की शिकायत की। इसके बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर दिया। कुछ ही देर में पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया।

SI News Today

Leave a Reply