Friday, March 14, 2025
featuredबिहार

एक परिवार हुए ठगी का शिकार..

SI News Today

आरा जिले में एक परिवार ठगी का शिकार हो गया है। कम रेट व ऑफर के चक्कर में फंसकर एक शख्स ने जब चार हजार रुपये में एक ब्रांडेड जूता व मोबाइल सेट बुक किया था। लेकिन जब पोस्टमैन पार्सल लेकर आया तो खोलने के बाद उसमें केवल थर्मोकोल भरा था, जूता और मोबाइल था ही नहीं।

ठगी का शिकार आरा शहर के पश्चिमी टोला निवासी संजय कुमार है जिसने बताया कि एक महीने पहले एक कंपनी का कॉल आया था जिसमें कॉल करने वाले ने ऑफर मिलने की जानकारी दी थी। लेकिन जब पार्सल आया तो उसके होश उड़ गए।

मंगलवार को डाक पार्सल से आए डब्बे को खोला तो देखा कि अंदर में केवल थर्मोकोल भरा पड़ा है। जब डाकिया ने पैसे मांगे तो मामला टाउन थाना तक जा पहुंचा। उल्टे ऑर्डर मंगाने वाले शख्स को थाने तक की दौड़ लगानी पड़ गयी।

बताया जा रहा कि पश्चिम टोला निवासी संजय कुमार के मोबाइल पर एक महीना पहले एक कंपनी का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने ऑफर मिलने कत जानकारी दी। जिसके बाद संजय ने कंपनी के जरिए चार हजार रुपये में एक ब्रांडेड जूता व मोबाइल सेट बुक किया था।

मंगलवार को डाक के जरिए ऑफर का डब्बा लेकर डाकिया लेकर पश्चिम टोला आवास पर पहुंच गया। पार्सल आने के बाद उन्होंने डब्बा खोलकर देखा तो अंदर डब्बे में थर्मोकोल भरा हुआ था। पार्सल उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से भेजा गया था। डाकिए ने जब चार हजार रुपये की डिमांड की तो उन्होंने कहा कि डब्बे में सामान कहा है। पैसा नहीं देंगे।

इस पर डाकिया शिकायत लेकर टाउन थाने पर जा पहुंचा। बाद में संजय कुमार को बुलाया गया। पुलिस विवाद को सुलझाने में लगी हुई थी। बता दें कि सितंबर महीने में ही तरारी प्रखंड के गोपालपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ऑफर की लालच में ठगी का शिकार हो गया था।

जालसाजों ने पार्सल में पत्थर भेजकर उसे 5,550 रुपये का चूना लगा दिया था। पार्सल की पैकिंग में मोबाइल की जगह उसी साइज का पत्थर रखा हुआ था। उसने फोन पर ऑफर करने वालों से जे-7 मोबाइल मंगवाया था। उसे फोन करने वाले बताया था कि आपके नम्बर पर ऑफर है। ऑफर के तहत 17,500 रुपये वाला मोबाइल 5,550 रुपये में जे-7 मोबाइल भेज दिया जायेगा। लालच में दिलीप ठगा गया था।

SI News Today

Leave a Reply