Thursday, November 21, 2024
featuredबिहार

तेजस्वी यादव ने नीतीश- के दहेजबंदी अभियान पर संधा निशाना…

SI News Today

पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश के दहेजबंदी अभियान पर हमला बोला है, तेजस्वी ने कहा कि दहेज़ बंदी कानून तो पहले से है फिर नीतीश कुमार रिपैकेजिंग क्यों कर रहे है. वैशाली के बिदुपर में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि आखिर सूबे की बेकारी मिटाने के लिए बेरोजगारबंदी कानून को कब लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार को दहेजबंदी से पहले बेरोजगारी बंदी कानून लाना चाहिए इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. तेजस्वी ने दहेजबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. इससे पहले उन्होंने कहा कि बिहार में 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू हमारी चिंता न करे क्योंकि जिन मामलों में ये फंसने वाले हैं या तो बीजेपी सरकार छोड़ देगी या फिर नीतीश कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए में आकर नीतीश कुमार की स्थिति लोजपा के बराबर हो गई है. अगर 6 सीट भी बीजेपी दे देती है तो नीतीश कुमार को मान लेना चाहिए.

SI News Today

Leave a Reply