बिहार में नगर निकाय चुनाव की आहट होते ही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त शुरू हो गयी है. बुधवार को बिहार के नवादा में बड़े पैमाने पर हथियारों को सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ.
पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को 10 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एसटीएफ़ ने गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाने के पास एक युवक को सीलिंग फैन के डब्बे के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने जब डब्बे को खोला तो देख कर दंग रह गई. दरअसल फैन के डब्बे में 10 पिस्टल और मैगजीन रखे थे. गिरफ्तार युवक का नाम आश मोहम्मद उर्फ़ बबलू है जो मुंगेर ज़िले के मिर्ज़ापुर बरधा गांव का रहने वाला है.