Sunday, May 4, 2025
featuredबिहार

बिहार की पांच बड़ी खबरें…जानिए

SI News Today

‘ठुमरी क्वीन’ के नाम से मशहूर भारतीय शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का कल कोलकाता में निधन हो गया। बिहार से उनका गहरा नाता था। उन्होंने गायन की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो इलाहाबाद से की थी, मगर पहली बार मंच से सार्वजनिक प्रस्तुति बिहार में दी थी। इसके लिए उन्हें अपने घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा था।

2. तेजप्रताप का तंज: सुशील मोदी ना शंख फूक सकते हैं, ना मुरली बजा सकते हैं
लालू के बड़े पुत्र और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि सुशील मोदी किसी काम के नहीं हैं, वे ना संख फूक सकते हैं, ना ही मुरली बजा सकते हैं। मेरे पिता के सचिव रह चुके हैं सुशील मोदी और अब लालू-लालू का जाप करते रहते हैं।

3. मां को हुआ प्रेमी से झगड़ा, बच्चे को दी एेसी खौफनाक सजा
पटना [जेएनएन]। मां के अवैध संबंध की सजा बच्चे को भुगतनी पड़ी। मां के प्रेमी ने झगड़े के बाद बच्चे का अपहरण किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। इसके बाद हत्यारे प्रेमी ने पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

4. चलती ट्रेन से एक-एक कर तीन बेटियों को फेंका, जल्लाद बाप की कहानी एेसी…
पटना [जेएनएन]। पूर्वी चम्पारण के एक बेरहम बाप ने अपनी तीन मासूम बेटियों को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चलती ट्रेन से फेंक दिया। इनमें से एक की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल दो बेटियाें का इलाज सीतापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

5. नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व-छठ, आज है खरना
पटना [काजल]। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। आज के दिन व्रती दिनभर निर्जला उपवास रखकर सूर्यास्त के बाद भगवान को रोटी-खीर का भोग लगाएंगी, फिर खरना का प्रसाद खाएंगी। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply