बिहार में विदेशी कपल से लूटपाट करने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बिहार के पंडारक में गंगा नदी के किनारे कैम्पिंग कर रहे ब्रिटिश कपल को लूटने की कोशिश की थी। विदेशी कपल का कहना है कि दोनों आदमियों ने हथियारों के दम पर उन्हें धमकाया और लूटने की कोशिश की। शिकायत दर्ज कराने वाले मैथ्यू का कहना है, ‘दो आदमी कुछ हथियारों और डंडों के साथ आए और धमकाना शुरू कर दिया, लूटने की कोशिश भी की। हम किसी तरह नदी क्रॉस करके पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचे।’
पटना एसएसपी ने बताया है कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शिकायद दर्ज होने के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया। एसएसपी पटना ने कहा, ‘आरोपियों को शिकायत के दो घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द ही दोनों पर ट्रायल चलाया जाएगा। आगे यह भी ध्यान रखा जाएगा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हों।’
बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी में एक स्विस कपल के साथ भी इस तरह की घटना हुई थी। वहां चार युवाओं ने स्विस कपल के ऊपर हमला कर दिया था। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी। पर्यटन मंत्री के. अल्फोंस ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं देश के पर्यटन में बुरा असर डालती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांच सितारा होटल में स्विस कपल के दो दिन के स्टे की व्यवस्था भी की थी।