चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा के साथ-साथ 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. अब लालू यादव को जमानत के लिए अब हाईकोर्ट में अपील करनी होगी. इस फैसले के बाद लालू यादव के वकील ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
इस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, ‘हमे पूरा विश्वास है कि लालू जी को जमानत मिल जाएगी, हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. हम झुकने वाले नहीं है ‘
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि, ‘न्यायपालिका ने अपना काम किया है, हम कोर्ट के फैसले को पढ़ने के बाद हाईकोर्ट जाएंगे और जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे’ रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाए जाने से पहले पटना में राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास पर आरजेडी की एक बैठक की. बैठक हिस्सा लेने के लिए आरजेडी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने की.
तेजस्वी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव जी को केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत फंसाया है. सीबीआई केंद्र के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लालू जी फंसाने आरजेडी टूटने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी साजिश से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी ने कहा कि लालू कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा का नाम है.
राजद में इस बात की चिंता है कि यदि लालू प्रसाद यादव को ज्यादा वक्त जेल में रहना पड़ा तो पार्टी की रणनीति क्या होगी. इस बैठक में लालू परिवार के साथ कुछ और करीबी नेता भी शामिल हुए. लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव बैठक में मौजूद थे. बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे, -हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू. कुछ कार्यकर्ता लालू जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की यह बैठक संपन्न हुई. लालू प्रसाद को सजा होने के बावजूद पार्टी को एकजुट रखने पर चर्चा चली. सजा के बाद पार्टी के न्याय यात्रा के नाम से एक आंदोलन भी शुरू करेगी. इस बैठक में न्याय यात्रा निकालने की तिथि पर भी निर्णय ले लिया जाएगा. पार्टी के नेताओं ने बताया कि न्याय यात्रा को लेकर वैसे नारे लिखे जा रहे हैं जिनके माध्यम से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा सके.