Sunday, December 22, 2024
featuredबिहार

दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

SI News Today

नालन्दा जिला के कतरी सराय के सी ओ अश्विनी कुमार को आज अंचल कार्यालय कतरी सराय से निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सीओ को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेते चली गयी.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधिक्षक मो. जमीर ने बताया कि छाछुबिघा गाँव निवासी सह कटौना पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह के द्वारा बारह डिस्मिल जमीन का मोटेशन के लिए आवेदन दिया गया था जिसके बदले सीओ ने आवेदक से दस हजार रुपये की माँग की थी.इसी का शिकायत सुभाष सिंह ने निगरानी में की थी. निगरानी द्वारा शिकायत की जाँच करने एवं संतुस्ट होने के बाद आज निगरानी की टीम ने कतरी सराय के सी ओ की गिरफ़्तारी के लिए जाल बिछाई तथा अंचल कार्यालय में ही पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी की टीम में कुल चौदह लोग थे जिसमें निगरानी पुलिस उपाधिक्षक मो.जमीर,इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं ईश्वर प्रसाद,अवर निरीक्षक भीम सिंह के साथ पुलिस बल मौजुद थे.वहीं सी ओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उसे राजनितिक साजिश के तहत फंसाया गया है.

SI News Today

Leave a Reply