featuredबिहार

खलिहान में लगी आग से काफी नुकशान, जानिए पूरा मामला क्या है…

SI News Today

वजीरगंज के एरू गांव में देवी स्थान के पास किसान सुरेन्द्र सिंह के खलिहान में  मंगलवार की रात 8:30 बजे के करीब आग लगने से  धान सहित 10हज़ार नेवारी जलकर राख हो गया ।जिसमें करीब 40हज़ार सम्पत्ति का नुकसान हुआ है ।

मौके पर वजीरगंज थाना में रखे अग्नि शामक दमकल आकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक सभी दो पुंज धान सहित नेवारी जलकर राख होने के बाद ही आग बुझ पाई ।किसान के भाई रामानुज कुमार  ऊर्फ अनुज सिंह ने वजीरगंज सीओ एवं आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version