Monday, December 23, 2024
featuredबिहार

बिहार: गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर लड़के ने खुद को मारी गोली, जानिए मामला…

SI News Today

बिहार में एक लड़के ने गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल के दौरान खुद को गोली मार ली. दोनों व्हॉटस्ऐप पर वीडियो कॉल कर रहे थे जब आकाश कुमार नाम के 19 साल के लड़के ने खुद को गोली मार ली.

खबर के मुताबिक, आकाश अपने बिस्तर पर मृत मिला. उसके पास एक पिस्टल और मैगजीन मिली. आकाश की गर्लफ्रेंड का कहना है कि आकाश कॉल पर खुद को गोली मारने की धमकी दे रहा था. लड़की ने उससे पिस्टल से मैगज़ीन निकालने की गुजारिश की. आकाश ने मैगजीन निकाल भी दी मगर उसे याद नहीं रहा कि एक गोली पिस्टल के चेंबर में फंसी है. उसने ट्रिगर दबा दिया और सीधे सर में गोली लगी.

आकाश के घरवालों का कहना है कि वो परीक्षा में फेल हो गया था. उसके बाद से परिवार आकाश पर लड़की से रिश्ता खत्म करने का दबाव डाल रहा था. इसके चलते आकाश काफी तनाव में था. आकाश के परिवार वालों ने लड़की के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है.

SI News Today

Leave a Reply