बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के बिच मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. लुटेरों ने गायघाट में एक पेट्राल पंप कर्मी से लगभग दस लाख रुपए लूट लिए. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस बेचैन हो गयी है क्योंकि इससे ठीक पहले लुटेरों नें शहरी इलाके में एक महिला से 54 हजार रुपए लूट लिए थे. घटना सोमवार दोपहर करीब ढ़ाई तीन बजे की है.
गायघाट के बेनीबाद ओपी स्थित सतनाम पेट्राल पंप का कर्मचारी करीब दस लाख रुपए लेकर गायघाट स्टेट बैंक में जमा कराने ले जा रहा था. हनुमान नगर कांटा मार्ग पर बाइक सवार लुटेरों ने उसे अपना निशाना बनाया और हथियार के बल पर रुपये लूट लिए. घटना के बाद एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडे नें छानबीन शुरु कर दी है. पेट्राल पंप के पास एक घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.