Candil marching women on abusive language: Nitish
#NitishKumar #Muzaffarpurshelterhomerapecase #MuzaffarpurShelterHome #Bihar #sexualabuse #bihargovernment #Muzaffarpur #mujaffarpurrape
बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौनाचार मामले में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा कि आज ऐसे लोग धरना और कैंडल मार्च कर रहे हैं, जिनके महिलाओं पर दिए गए बयान की चौतरफा निंदा हुई थी। उन्होंने कहा कि जो लोग आज सवाल पूछ रहे हैं, वे टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के सर्वेक्षण से पहले सवाल क्यों नहीं पूछ रहे थे। उन्होंने सिस्टम में खामियों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में आश्रय गृह स्वयंसेवी संस्था नहीं बल्कि सरकार खुद चलाएगी।
एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि जो पाप करेगा वह बचेगा नहीं। चाहे कोई भी हो। मंजू वर्मा पर कोई भी निर्णय जांच के बाद ही ले सकेंगे। जब यह पूछा गया कि आपकी छवि सुशासन बाबू की रही है ऐसे में इस घटना के बाद आपकी भी छवि पर दाग लगा है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारवासियों की छवि खराब हुई है। सबकी छवि खराब हुई है। रिमांड को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के डीजीपी ने कहा कि कोर्ट ने इसके लिए मना कर दिया था लेकिन जेल में जाकर पूछने की इजाजत दी गई थी और हम लोग जेल में जाकर अभियुक्तों से पूछताछ किए थे। डीजीपी ने कहा कि 30 जुलाई को केस सीबीआई को सौंप दी गई है।