Friday, December 13, 2024
featuredबिहारहोम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सुशील कुमार मोदी ने लगाया बड़ा आरोप…जानिए

SI News Today

सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. मोदी ने राहुल गांधी पर वोट बैंक को लेकर हमला किया है. सोशल मीडिया में अपने तीखे और व्यंगात्मक बोल के के लिए जाने वाले डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को वोटबैंक के चक्कर में सहयोगी के भ्रष्टाचार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

सुशील मोदी ने ट्विट कर कहा है कि दो दिन बाद ही सही, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार सफलता और कांग्रेस की पराजय स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय उपचुनाव में सपा-बसपा को बिना मांगे समर्थन देने की घोषणा कर दी. मोदी ने कहा है कि बिहार में 4 विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई है. राहुल गाँधी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि राहुल ने लालू एवं मुलायम के वोट बैंक को देखकर उनके भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद रखी हैं, जो कि उन्हें महंगा पड़ेगा.

मोदी ने आरोप लगाया कि जिन वामपंथियों ने 1962 में जवाहरलाल नेहरू का साथ देने के बजाय चीनी आक्रमण का समर्थन किया था और जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों में पृथकतावादी ताकतों को बढ़ावा देकर राष्ट्रीयता की भावना को चोट पहुंचायी, उनकी त्रिपुरा से विदाई पर जयराम रमेश का विलाप कांग्रेस की हताशा जाहिर करता है. वामपंथ से कांग्रेस की हमदर्दी के चलते ही बिहार सहित छह राज्यों में नक्सली उग्रवाद बढ़ा.

दो दिन बाद ही सही, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार सफलता और कांग्रेस की पराजय स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय उपचुनाव में सपा-बसपा को बिना मांगे समर्थन देने की घोषणा कर दी। बिहार में 4 विधान पार्षदों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की…

जिन वामपंथियों ने 1962 में नेहरू का साथ देने के बजाय चीनी आक्रमण का समर्थन किया था और जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों में पृथकतावादी ताकतों को बढ़ावा देकर राष्ट्रीयता की भावना को चोट पहुंचाई, उनकी त्रिपुरा से विदाई पर जयराम रमेश का विलाप कांग्रेस की हताशा जाहिर करता है…

शराबबंदी की सफलता से सड़क दुर्घटनाओं में 20 फीसद की कमी हुई, दही-पनीर जैसे दुग्ध उत्पाद की खपत 400 फीसद तक बढ़ने से पशुपालकों की आमदनी बढ़ी और अब 58 फीसद महिलाएं खुशहाल महसूस कर रही हैं। शराबखोरी से पीड़ित सभी परिवारों की कुल सालाना बचत 5280 करोड़ रुपये तक हो गई…

 

SI News Today

Leave a Reply