एक बार फिर भागलपुर रेंज डीआईजी विकास वैभव चर्चा में हैं. देर रात असरगंज थानाप्रभारी सुनील कुमार साहनी को निलंबित कर दिया है. ज्ञात हो कि रेंज डीआईजी भागलपुर विकास वैभव अब तक कानून का उलंघन करने वाले कुल 13 ऑफ़सर को निलंबित कर चुके हैं. ताजा मामला भागलपुर के असरगंज थाने का है. डीआईजी को खबर मिली की ज़मीन विवाद में दो पक्षों के बीच इसी थाना क्षेत्र में ज़बरदस्त मारपीट हुई थी, और इस मामले में प्रार्थमिकी दर्ज करने में काफ़ी लापरवाही थानाप्रभारी ने दिखायी थी.
जिसके बाद डीआईजी ने कड़ा रूख अपनाते हुए सुनील कुमार शाहनी को निलम्बित कर लाइन हाज़िर किया हैं. ग़ौरतलब हैं कि इस ऐक्शन से ढीली पुलिसिंग करने वाले के अंदर काफ़ी कोहराम मचा हुआ हैं, और भागलपुर आस पास इलाक़े में क्राइम ग्राफ़ काम करने में मदद मिलेगी. न जाने क्यों डीआईजी के इतने कड़े कदम के बावजूद भी पुलिस महकमा सुधरने का नाम क्यों नहीं ले रहा है? बरहाल इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय तो बन ही गया है. दूसरी ओर लगातार आमलोगों के बीच डीआईजी विकास वैभव लोकप्रिय होते जा रहे हैं. अभी सबो के जवान पर डीआइजी का नाम है.