Thursday, March 13, 2025
featuredबिहार

पिता को प्रेम विवाह रास नहीं आया तो अपने दामाद को गोलीमारकार दी सजा जानिए क्या है मामला…

SI News Today

राजधानी पटना में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. अपराधी आए दिन गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को मौत की नींद सुलाने में कामयाब हो रहे हैं. ताजा घटना पटना सिटी के बाईपास थाना का है, जहां मंडई चौक के पास अपराधियों ने उमेश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी है.

हत्या की खबर सुनते ही पटना पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की अनुसंधान कर रहे हैं. बताया यह जा रहा है कि उमेश महतो को गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पूर्व साथी कल्लू महतो है. मंडई में ही आसपास रहने वाले उमेश और कल्लू महतो की दोस्ती काफी पुरानी बताई जा रही है. यह दोस्ती कब रिश्ते में बदल गई इसका अंदाजा कल्लू महतो को भी नहीं था. कल्लू की 20 वर्षीय पुत्री सुरभि कुमारी से उमेश ने शादी कर ली.

यही उमेश महतो के मौत का कारण बन गया. उमेश और सुरभि के प्रेम विवाह कल्लू महतो को कभी स्वीकार नहीं था. कई दिनों से उमेश और सुरभि की यह शादी कल्लू को खटक रही थी. कल्लू महतो की बेटी सुरभि अपने पति के मौत के बाद अपने पिता कल्लू महतो को बद्दुआ दे रही है. और पति उमेश महतो के शव पर सर पटक-पटक कर रो रही है. कल्लू महतो ने देर शाम उमेश महतो पर तड़ातड़ 3 गोलियां चलाई. जिस में 2 गोली उमेश के शरीर में लगी और एक गोली उसके सिर में जा लगी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में एनएमसीएच पहुंचे उमेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

उधर पुलिस की मांगे तो उमेश महतो का पूर्व से अपराधीक इतिहास रहा है. 2003 में पटना सिटी के चौक थाना में दर्ज कांड़ संख्या 51/2003 में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य संगीन आरोप लगाए गए थे. इसके अलावा बाईपास थाना कांड संख्या 97/17 में आरोपी उमेश महतो अभी हाल ही में जेल से छूट कर घर आया था. इस मामले में आरोपी कल्लू महतो घटना को अंजाम देने के बाद फरार बताया जा रहा है. पुलिस कल्लू महतो को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

 

SI News Today

Leave a Reply