विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए इंजीनियरिंग के छात्र का आक्रोश मंगलबार को तेवर में दिखा. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन एवं मेस संचालक के विरोध जमकर नारेबाजी की एवं भोजन की गुणवत्ता सुधारने तथा मेस संचालक को हटाने की मांग की.
छात्रों का आरोप है कि मेस संचालक ने भोजन की गुणवत्ता एवं रख रखाव में लापरबाही बरती है जिसके कारण कॉलेज के दर्जनों छात्र बीमार पड़े. छात्रों का आरोप है की मेस संचालक विद्यार्थियों के प्रति गंभीर नही है. कॉलेज के छात्र- छात्राये इस फ़ूड पॉइज़निंग को लेकर मंगलबार को न सिर्फ कक्षा का बहिष्कार किया वल्कि घंटो हंगामा मचाया.
विद्यार्थियों ने कॉलेज के ‘विशेष कार्य पाधाधिकारी डॉ सीबी महतो के बिरोध में नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग की.
हंगामा को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौके पर विद्यार्थी को समझाया और तब जाकर हंगामा शांत हुआ.इधर इंजनियरिंग के’विशेष कार्य पदाधिकारी’डॉ सीबी महतो ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि विद्यार्थी को बेहतर खान पान के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध सुबिधा का पूरा -पूरा ख्याल रखा जाएगा. बंद एवं खराब पड़े फ्रीज़र,पानी शोधक मशीन को ठीक- ठाक कराने या उसके जगह नए उपकरण लाने का प्रयास किया जाएगा.