भागलपुर जिले के सुलतानंज से हत्या का मामला सामने आया है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है. सुल्तानगंज के नई सीढ़ी घाट स्थित शिव मंदिर में रहने वाले युवक नीतीश कुमार पांडेय की बुरी तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर अपराधियों ने शव को झाड़ी में फेंक दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना मंगलवार शाम की है. युवक मूलरूप से जमुई जिले के खैरा थाना के मांगोंबंदर गांव का रहने वाला था. मौके पर पहुंची सुल्तानगंज पुलिस को घटनास्थल के पास से सिगरेट का डब्बा, हाथ पंच, आपत्तिजनक चीज व रूमाल मिला है.
साथ ही डिस्पोजल ग्लास, एक खाली प्लास्टिक का डब्बा, गुटखा और लाल रंग की दो जगहों पर कांच की चूड़ियां मिली हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक का संदिग्ध लोगों के साथ उठना-बैठना था. गलत युवकों के साथ रहने से वह नशे का आदि हो गया था.
शव की हालत देखने से लग रहा है कि अपराधियों ने युवक के चेहरे व सिर पर हाथ पंच से तेज प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. पंच के प्रहार से युवक के चेहरे को विध्वंस कर दिया गया है, ताकि आसानी से पहचान नहीं हो सके. इधर, सल्टेंगंजब के थानाप्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि अवैध संबंध में वारदात को अंजाम दिया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का भेद का उदभेदन होगा. दूसरी ओर युवक नीतीश की हत्या से घर में मातम है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक नीतीश कुमार पांडेय के मामा दुखि नारायण पांडेय ने बताया कि वह पार्ट टू की पढ़ाई के साथ पूजा-पाठ कराने का काम करता था. सोमवार को उसे किसी ने फोन कर बुलाया.
साथ ही उन्होंने बताया कि इधर हमलोग उसे ढूंढ रहे थे. रिश्ते में ममेरी बहन काजल ने बताया कि सोमवार को उसे मोबाइल पर फोनकर कह रहा था कि पैसा दोगे या नहीं. अगर नहीं तो घर पर आकर बेइज्जत करेंगे. यह सुनने के बाद वह घर से निकल गया. मां कामाख्या देवी ने बताया कि हमलोग मूलरूप से जमुई जिले के खैरा थाना के मांगोंबंदर गांव का रहने वाले हैं. वह दो भाई-बहन है. नाना साधुशरण पांडेय जवान नाती की हत्या से काफी विचलित दिखे.