मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंधवारी पुरुषोत्तम गांव में अमरेश कुमार के घर पर अवैध तरीके से डीजल बनाने के लिए रखा 450 लीटर केरोसिन को पुलिस नेजब्त किया है .आपूर्ति पदाधिकारी ने मोतीपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की.इस दौरान पिकअप वैन पर लदे तीन ड्राम केरोसिन जब्त किया गया.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामबाबू प्रसाद के बयान पर नकली डीजल बनाने व केरोसिन का अवैध कारोबार करने के आरोप में अमरेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि आरोपित अमरेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपित घर छोड़कर फरार है.