लगातर पिछले एक सप्ताह से किरकिरी झेल रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस केस में रेंज डीआइजी एसपी सुधीर कुमार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी अपराधी को पकड़ने में, आखिरकार सफलता मिल ही गयी. देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली. रेंज डीआईजी विकास वैभव ने बताया कि मुंगेर और खगड़िया पुलिस की टीम ने एसटीएफ के साथ मिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी पिंकू झा को उसके चार साथियों के साथ मुंगेर के बरद्धा दियारा क्षेत्र से देर रात करीब 12 बजे गिरफ्तार किया.
वहीं दूसरी तरफ चार में से एक सौरभ का शव कहलगांव में गंगा से बरामद कर लिया है. शव की पहचान सौरभ के परिजनों ने की. पिंकू के साथ गिरफ्तार अपराधियों में अनंती चौधरी, विकास कुमार, शाहबाज आलम शामिल हैं. रेंज डीआईजी विकास वैभब ने बताया कि पूर्व सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंगेर जिले के मुफहसिल थाना क्षेत्र के बरद्धा दियारा पहुंची और वहां छापेमारी शुरू की, छापेमारी में पिंकू झा को पुलिस ने दबोच लिया. उसके साथ बैठे तीन अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को आज नवगछिया लाया जा रहा है और हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी कि किन परिस्थितयो में हत्या की
इस मामले में एक अन्य आरोपी रोहित को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, ओर वह अभी जेल में है. ज्ञात हो कि सभी लड़के खिलाड़ी थे और गौरीपुर के थे. सभी चारों लड़के सौरभ, छोटू, प्रदीप और श्रवण 13 नवंबर को गायब हुए थे, दो दिन बाद 15 नवंबर को खरीक थाने में पुलिस ने लड़कों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की, साथ ही 18 नवम्बर को नवगछिया पुलिस ने चारों खिलाड़ी युवकों की हत्या की पुष्टि की, इसके बाद एक साथ हए नरसंहार को लेकर भागलपुर, नौगछिया, खगड़िया में सनसनी फैल गई, इस हत्या से सभी हतप्रव दिखे, किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था