Sunday, December 15, 2024
featuredबिहार

हॉस्‍पिटल में मरीज को दवा के साथ पानी की जगह पिलाया तेजाब, हुई मौत…

SI News Today

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला को अस्पताल के कर्मचारी ने दवा खाने के लिए गलती से पानी की जगह तेजाब दे दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। पड़ोसी वैशाली जिले के गोरौल पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली श्यामली देवी (60) का बीती शाम मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा पुलिस थाना अंतर्गत इस अस्पताल में आंख का आॅपरेशन हुआ था। ब्रह्मपुरा के थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘आॅपरेशन के बाद उन्हें कुछ दवाइयां लेनी थीं और जब उन्होंने दवाई खाने के लिए पैरामेडिकल कर्मचारी से पानी मांगा तो उसने तेजाब से भरे बोतल को गलती से पानी समझकर महिला को वही बोतल दे दिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘तेजाब पीने के बाद महिला ने जोर-जोर से चीखना शुरू किया, जिसके बाद कर्मचारी ने महिला का आॅपरेशन करने वाले डॉक्टर को बुलाया। महिला को तुरंत पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ गलती से तेजाब पीने के कारण महिला का मुंह और गला बुरी तरह से झुलस गया था। उन्होंने बताया कि महिला कुछ भी बोलने की स्थिति में नही थी इसलिए हम उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाए। दोषी डॉक्टर और कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सिविल सर्जन ललिता सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला चिकित्सार्किमयों की लापरवाही का लगता है। जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, बिहार के आरा जिले में एक विश्रामगृह में गुरुवार को एक बम विस्फोट में दो संदिग्ध डकैत घायल हो गए। यह बम इन्हीं लोगों के पास था। पुलिस ने बताया कि यह दोनों लोग पांच सदस्यीय एक गिरोह का हिस्सा थे जो तड़के पश्चिम बंगाल से भोजपुर जिला में हरखेन कुमार जैनी धर्मशाला में आकर रूके थे।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया, ‘‘अब तक हुई जांच में पता चला है कि अपराधी पांच थे और पड़ोसी राज्य से यहां एक बैंक लूटने आए थे। एक बैग में बम रखा गया था और जब वे अपना सामान निकाल रहे थे तब इस बम में विस्फोट हो गया।’’ एसपी ने बताया कि विस्फोट में दो संदिग्ध घायल हो गए और तीन अन्य फरार हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य का आरा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply