देशभर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने एनआईसी में इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया.
अधिकारी सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलों को प्राप्त निर्देश के आलोक में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को जिला में चल रहे शौचालय निर्माण अभियान को और तेज करने को कहा .सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को खुले में शौच मुक्त अभियान के प्रति लोगों को और जागरूक करने एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया.
जिलाधकारी ने अधिकारियों से कहा कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा कचरा से बनने वाले उपयोगी सामानों के प्रति जागरूकता के लिए भी कार्य किये जायेंगे.