Wednesday, January 15, 2025
featuredबिहार

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शौचालय निर्माण अभियान का हाल जाना …

SI News Today

देशभर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने एनआईसी में इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया.

अधिकारी सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलों को प्राप्त निर्देश के आलोक में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को जिला में चल रहे शौचालय निर्माण अभियान को और तेज करने को कहा .सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को खुले में शौच मुक्त अभियान के प्रति लोगों को और जागरूक करने एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने अधिकारियों से कहा कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा कचरा से बनने वाले उपयोगी सामानों के प्रति जागरूकता के लिए भी कार्य किये जायेंगे.

 

 

SI News Today

Leave a Reply