मांझी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे है. मांझी ने कहा बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सीट देकर भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए इसलिए हमारे सभी कैंडिडेट हार गये. उन्होंने कहा कि लालू के विचारधारा को मजबूत करने की आज जरूरत हैं. गरीबों को आरक्षण मिले इसको लेकर लालू के आवाज को और बुलंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि आरक्षण में दिनों-दिन कटौती हो रही है. उन्होंने चुनाव में तीनों सीटों पर महागठबंधन को समर्थन देने का भी ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कोर कमेटी के निर्णय के आलोक में महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. जीतन राम मांझी ने इस मौके पर नशाबंदी और बालू जैसे मुद्दों को उठाकर नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत आज जेलों में 90 हजार के करीब लोग बंद हैं जिनमें सबसे ज्यादा गरीब हैं, इसके साथ ही बालू संकट ने बिहार के गरीबों को रोजगार बना दिया है.