पटना की निगरानी विभाग की टीम ने रविवार को अलौली अंचल स्थित अम्बा इचरूवा राजस्व कर्मी सुधीर सिंह को 12000 रुपिया नकद घुस लेते हुए पकड़ा. उसका ही निजी मुंसी का काम कर रहे रणवीर सिंह भी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनदोनो कि गिरफ्तारी राजस्व कर्मी खगड़िया स्थित भारती नगर आवास पर से कल देर शाम की गई.
निगरानी टीम शाम में ही इनदोनो को अपने साथ पटना लेके चली गयी. इधर निगरानी के वरीय अधिकारी सह डीएसपी अक्षय कुमार निस्ट ने बताया कि इचरूवा गांव के अरबिंद साह ने 12 कट्ठे जमीन की जमाबंदी के लिए आवेदन दिया, करीब सालभर से दोराया जा रहा था, आखिर में घुस देने पर काम करने की बात बनी, 15000 मांगी गई, जिसमें इनसे 12000 घुस में फाइनल हुआ. इसके बाद निगरानी को अरबिंद के द्वरा सूचना दी गयी जो कल सफलता मिली, इन्हें रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया.