Sunday, December 22, 2024
featuredबिहार

पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौति पटना में करोबारी की दिनदहाड़े हत्या,माहौल दहशत का बना…

SI News Today

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है। अपराधियों ने शनिवार को पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौति देते हुए पटना के दीघा इलाके में एक व्‍यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्‍या कर दी।

जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा इलाके में बाइक सवार व्‍यवसायी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। मृतक सीमेंट व्‍यवसायी है और उसका नाम वचन राय है। वह किसी काम से दीघा हाट आया था, जहां अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। घायल स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खाली कारतूस बरामद किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। आसपास की दुकानें तुरंत बंद हो गई।

 

SI News Today

Leave a Reply