Saturday, December 21, 2024
featuredबिहार

बिहार में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही है RJD और कांग्रेस: अश्विनी कुमार

SI News Today

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार(31 मार्च) राजद और कांग्रेस पर बिहार में‘‘ दंगे’’ भड़काने के आरोप लगाए और कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ऐसी कोशिसों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और बिहार सरकार ने बिहार में‘‘ दंगे’’ भड़काने के प्रयासों को नाकाम कर दिया, हालांकि आरजेडी और कांग्रेस अराजकता‘‘ फैलाना’’ चाहती हैं. बिहार में सांप्रदायिक संघर्ष में काफी बढ़ोतरी हुई है. 17 मार्च को भागलपुर में हिंसा हुई थी जहां एक धार्मिक जुलूस का नेतृत्व चौबे के पुत्र अरिजित शाश्वत कर रहे थे.

‘हम आरजेडी और कांग्रेस की मंशा को परास्त करेंगे’
मंत्री ने कहा, ‘‘ हम दंगा भड़काने के आरजेडी और कांग्रेस की मंशा को परास्त करेंगे. षड्यंत्रकारी दंगा चाहते हैं लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कर पाया और हमने बिहार को नियंत्रण में रखा है. बिहार सरकार और केंद्र मिलकर राज्य में सौहार्द खराब करने के प्रयासों को हराएंगे.’’

शुक्रवार को नवादा में सांप्रदायिक हिंसा हुई
बिहार के नवादा में शुक्रवार (30 मार्च) को सांप्रदायिक दंगे हुए थे जहां दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी और एक होटल में आग लगा दी गई थी. एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की खबरें आने के बाद दो समुदायों के लोगों में संघर्ष हुआ. नवादा बिहार की राजधानी पटना से करीब70 किलोमीटर दूर है.

जिला मजिस्ट्रेट( डीएम) कौशल कुमार ने बताया कि टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गोदापुर गांव में क्षतिग्रस्त मूर्ति पाए जाने के बाद दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर भीषण पत्थरबाजी की. उन्होंने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्पात मचाया, वाहनों पर पत्थरबाजी की और कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए. भीड़ ने एक होटल में भी आग लगा दी.

SI News Today

Leave a Reply