भागलपुर: सुबह की शुरुवात भागलपुर में सड़क हादसा से हुई. ताजा मामला भागलपुर जिले से सटे बैजानि मोड़ का है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौक़े पर मौत हो गयी हैं.
घटना की सटीक जगह बैजानि मोड़ की है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति भागलपुर से किसी काम के सिलसिले में जगदेसपुर की ओर जा रहा था. जिस क्रम में सड़क हादसा हुआ और मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, घटना होने के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया पर हादसा इतना ज़बरदस्त था की व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी.